2013-06-15 12:29:59

वाटिकन सिटीः परमधर्मपीठ-फ्राँस मैत्री दल के सांसदों ने किया सन्त पापा का साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, 15 जून सन् 2013 (सेदोक): फ्राँस के परमधर्मपीठ-फ्राँस मैत्री संगठन के फ्राँसिसी सांसदों ने शनिवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर सन्त पापा ने फ्राँस तथा परमधर्मपीठ के बीच विद्यमान मधुर सम्बन्धों को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि फ्राँस तथा धार्मिक विश्वासों के बीच सम्बन्धों को परिभाषित करनेवाले धर्मनिर्पेक्षता के सिद्धान्त का अर्थ, धार्मिक वास्तविकता के प्रति वैमनस्यता नहीं होनी चाहिये। इसका अर्थ धर्म को सामाजिक क्षेत्रों एवं समाज सम्बन्धी वाद-विवाद से अलग करना भी नहीं होना चाहिये बल्कि विद्मान धार्मिक मूल्यों को समाज को स्वस्थ एवं सुदृढ़ बनाने का अवसर माना जाना चाहिये।
सन्त पापा ने कहा कि इस बात पर हर्षित हुआ जा सकता है कि फ्राँसिसी समाज कलीसिया के प्रस्तावों की पुनर्खोज करे जिनमें अन्य प्रस्तावों के साथ साथ जनकल्याण की पृष्ठभूमि में मानव व्यक्ति की प्रतिष्ठा तथा मानव जीवन के प्रति एक निश्चित्त दूरदृष्टि निहित है।
उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया मानव व्यक्ति तथा उसकी नियति का स्पर्श करनेवाले विषयों पर अपना योगदान देती है जो केवल मानवशास्त्रीय अथवा सामाजिक योगदान तक सीमित नहीं होता बल्कि राजनैतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक जीवन तक विस्तृत रहता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.