2013-06-14 12:22:50

वाटिकन सिटीः "विश्वास" पर विश्वपत्र की सन्त पापा ने की पुष्टि


वाटिकन सिटी, 14 जून सन् 2013 (सेदोक): "एक नये विश्व पत्र की प्रकाशना शीघ्र ही होनेवाली है है जो, कथित रूप से, चार हाथों का कार्य है।"
गुरुवार को, वाटिकन में विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की साचिविक समिति की 13 वीं आम सभा के धर्माध्यक्षों को सम्बोधित करने के उपरान्त उनसे अनौपचारिक बीतचीत में सन्त पापा फ्राँसिस ने बताया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें विश्वास को समर्पित वर्ष के उपलक्ष्य में एक विश्व पत्र लिख रहे थे जिसे अब उन्होंने उनके सिपुर्द कर दिया था।
सन्त पापा ने कहा, "बेनेडिक्ट 16 वें ने यह दस्तावेज़ मेरे सिपुर्द कर दिया है, यह एक शक्तिशाली दस्तावेज़ है, यह महान कृति हालांकि मेरे सिपुर्द की गई, वे इसके रचयिता हैं क्योंकि उन्होंने ही इसकी शुरुआत की थी और मैंने इसे आगे बढ़ाया है।"
सन्त पापा ने कहा कि विश्वास को समर्पित वर्ष पर यह विश्वपत्र चार हाथों से लिखा गया है।
सन् 2012 में सम्पन्न विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा पर प्रेरितिक पत्र जारी करने के बारे में पूछे जाने पर सन्त पापा ने कहा वे इस पर विचार कर रहे हैं तथा अगस्त माह के बाद इसके लिये उन्हें और अधिक समय मिल सकेगा। तथापि, उन्होंने कहा कि विश्वास वर्ष पर प्रकाशित होनेवाले विश्व पत्र की पृष्ठभूमि में धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के परिणामों का प्रेरितिक पत्र गौण हो सकता है इसलिये अभी इसकी प्रकाशना उचित नहीं होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.