2013-06-14 12:31:57

ताशकन्तः ख्रीस्तीय महिला के घर पर अधिकारियों ने मारा छापा


ताशकन्त, 14 जून सन् 2013 (एशियान्ज़): उज़बेकिस्तान की पुलिस ने एक 76 वर्षीया वृद्ध ख्रीस्तीय महिला के घर पर छापा मारा। अधिकारियों ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत नाज़िया ज़ियात्तिनोवा नामक प्रॉटेस्टेण्ट ख्रीस्तीय महिला के घर पर छापा मारा। उन्होंने महिला के घर की खिड़कियाँ तोड़ डाली तथा वहाँ से विडियो कैसेट्स एवं बाईबिल आदि की प्रतियाँ जब्त कर ली।
अपने कृत्य का औचित्य ठहराते हुए अधिकारियों ने ख्रीस्तीय घर पर मारे गये छापे को "आतंकवाद विरोधी सफाई" निरूपित किया।
इसके अतिरिक्त, एक उज़बेक अदालत ने नाज़िया पर लगभग 380 अमरीकी डॉलरों का अर्तदण्ड भी लगा दिया है जो देश की न्यूनतम आमदनी से दस गुना अधिक है। नाज़िया को केवल 58 अमरीकी डॉलर पेन्शन मिलती है।
उज़बेकिस्तान के प्रॉटेस्टेण्ट समुदाय ने पुलिस की कार्रवाई की निन्दा कर इसे "अपराधिक" करार दिया है।
उज़बेकिस्तान में धार्मिक साहित्य रखना अवैध है।










All the contents on this site are copyrighted ©.