2013-06-14 12:25:28

जकार्ताः चरमपंथियों ने शांतिपूर्ण मुस्लिम-ख्रीस्तीय सम्मेलन पर किया हमला


जकार्ता, 14 जून सन् 2013 (एशियान्यूज़): इण्डोनेशिया के इस्ट जावा में, मंगलवार को, सूराबाया धर्मप्रान्त द्वारा आयोजित मुस्लिम ख्रीस्तीय सम्मेलन पर अतिवादी मुसलमानों ने हमला किया।
ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों के बीच शांति और मेलमिलाप को बढ़ावा देने के लिये इस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।
ख्रीस्तीय कार्यकर्ताओं ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया है कि पुलिस आक्रमण को मूक होकर देखती रही तथा उसने हमलावरों को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया जो चरमपंथियों के साथ पुलिस की साठ-गाँठ तथा देश में बढ़ती असहिष्णुता को दर्शाती है।
ख्रीस्तीय कार्यकर्ताओं ने बताया कि सम्मेलन से कुछ दिन पूर्व पुलिस ने चेतावनी दी थी और कहा था कि वे सम्मेलन को रद्द कर दें क्योंकि "ख्रीस्तीय एवं मुसलमानों के बीच सम्बन्धों को बेहतर बनाना" आदि विषय बहुत ही संवेदनशील हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.