2013-06-10 12:21:41

वाटिकन सिटीः लोरेतो के तीर्थयात्रियों को सन्त पापा ने दिया आशा का सन्देश


वाटिकन सिटी, 10 जून सन् 2013 (सेदोक): इटली के माचेराता से लोरेतो के मरियम तीर्थ तक 28 किलो मीटर पैदल चलनेवाले हज़ारों तीर्थयात्रियों को सन्त पापा फ्राँसिस ने आशा एवं धैर्य का सन्देश दिया।
शनिवार को सम्पन्न तीर्थयात्रा में भाग लेनेवाले लगभग 90,000 तीर्थयात्रियों ने माचेराता से लोरेतो मरियम तीर्थ तक पैदल चलते हुए रोज़री विनती का पाठ किया तथा मरियम के आदर में भक्ति गीत गाये।
माचेराता के स्टेडियम में तीर्थयात्रा के लिये एकत्र श्रद्धालुओं के साथ एक टेलीफोन वार्ता में सन्त पापा ने कहा, "मैं जानता हूँ कि आप रात भर 28 किलो मीटर पैदल चलकर रोज़री विनती का पाठ करेंगे तथा गीत गाते हुए अग्रसर होंगे, यह वास्तव में अति सुन्दर है क्योंकि यही जीवन का प्रतिमान है। सम्पूर्ण जीवन एक तीर्थयात्रा है जिसमें येसु से साक्षात्कार सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।"
उन्होंने कहा कि येसु से साक्षात्कार का अर्थ है उनमें आस्था रखना तथा आशा को बरकरार रख अपने जीवन में उसका अनुभव पाना।
विगत 90 वर्षों से माचेराता के काथलिक धर्मानुयायी प्रतिवर्ष लोरेतो के मरियम तीर्थ तक 28 किलो मीटर लम्बी तीर्थयात्रा में भाग लेते रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.