2013-06-08 12:43:30

प्रेरक मोतीः यॉर्क के सन्त विलियम (11 वीं शताब्दी-1154 ई.)
(08 जून)


वाटिकन सिटी, 08 जून सन् 2013:

यॉर्क के सेंट विलियम, सम्राट हेनरी प्रथम के कोषाध्यक्ष हर्बर्ट के पुत्र थे। उनकी माता एम्मा, राजा विलियम की सौतेली बहन थी। कम उम्र में युवा विलियम यॉर्क की कलीसिया के कोषाध्यक्ष नियुक्त कर दिये गये थे तथा 1140 ई. में यॉर्क के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किये गये थे।

धर्मपद बेचने तथा अशुद्धता के अपराध में महाधर्माध्यक्ष विलियम की नियुक्ति को चुनौती दी गई थी। रोम के हस्तक्षेप के बाद उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई किन्तु बाद में नये सन्त पापा सिस्टरशियन यूजीन तृतीय ने विलियम को निलंबित कर उन्हें यॉर्क के महाधर्माध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया था।

इस अप्रिय घटना के बाद विलियम विनचेस्टर में सेवानिवृत्त हो गये तथा त्याग, तपस्या, वैराग्य एवं प्रार्थना में अपना जीवन बिताने लगे। विलियम के विरोधियों तथा सन्त पापा यूजीन तृतीय के निधन के बाद सन्त पापा अनासतासियुस ने विलियम को पुनः महाधर्माध्यक्षीय पीठ प्रदान कर दी। हालांकि एक माह बाद ही, 08 जून, सन् 1154 ई. को, यॉर्क में महाधर्माध्यक्ष विलियम का निधन हो गया। कुछ लेखकों का दावा है कि विष देकर महाधर्माध्यक्ष विलियम की हत्या कर दी गई थी। सन्त पापा ओनोरियुस तृतीय ने विलियम को सन् 1227 ई. में सन्त घोषित कर वेदी का सम्मान प्रदान किया था। यॉर्क के सन्त विलियम का पर्व 08 जून को मनाया जाता है।


चिन्तनः सुसमाचारी मूल्यों का वरण कर प्रभु ख्रीस्त के साक्षी बनना ही ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों का जीवन है।








All the contents on this site are copyrighted ©.