2013-06-08 12:25:27

कोचीः सरकार संबद्ध मुद्दों को सम्बोधित नहीं कर रही, धर्माध्यक्षों का आरोप


कोची, 08 जून सन् 2013(ऊका समाचार): केरल के काथलिक धर्माध्यक्षों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह जनता से संबद्ध विषयों को सम्बोधित करने के बजाय सत्ता में भागीदारी जैसे मुद्दों पर समय बरबाद कर रही है।
कोची में तीन दिवसीय बैठक के उपरान्त काथलिक धर्माध्यक्षों ने एक प्रस्ताव पारित कर कहा कि सरकार सूखा एवं पेय जल की कमी जैसे विषयों को सम्बोधित करने में असफल रही है और न ही उसने वर्षा सम्बन्धी रोगों के निवारण के लिये कोई ठोस कार्यक्रम बनाये हैं।
प्रस्ताव में कहा गया, "सरकार में सत्ता के बँटवारे को लेकर अनावश्यक और अप्रासंगिक तकरार चल रही है जिससे साम्प्रदायिकता का ख़तरा बढ़ गया है।"
कहा गया, "अधिकार और पदों की मांग लोकतंत्रवाद में सामान्य है किन्तु कुशल प्रशासन से इन्हें तुरन्त सुलझाया जाना चाहिये।"
धर्माध्यक्षों ने राजनैतिक पार्टियों एवं सामुदायिक संगठनों के नेताओं से अपील की कि वे इन मुद्दों को साम्प्रदायिक विभाजन का कारण न बनने दें। विभिन्न समुदायों के बीच शांति और मेलमिलाप हेतु उन्होंने कलीसिया के समर्थन का वादा किया।










All the contents on this site are copyrighted ©.