2013-06-07 13:11:28

आंध्रप्रदेश में बपटिस्ट चर्च के पादरियों पर हमला


नई दिल्ली, शुक्रवार, 7जून 2013 (उका समाचार): आंध्रप्रदेश के हैदराबाद स्थित महेश्वरम मंडल के एक गिरजा घर में बपटिस्ट चर्च के 20 पास्टरों पर कट्टरपंथी हिन्दुओं ने 5 जून को हिंसात्मक हमला किया।
हमला उस समय हुआ जब वे एक साथ प्रार्थना कर रहे थे। करीब 50 की संख्या में कट्टरपंथियों ने गिरजाघर में डंडों और छड़ों के साथ छापा मारा। उन्होंने पास्टरों के विरुद्ध अपशब्द भी कहा। हमले में 7 पास्टर घायल हुए जिन्हें अस्पताल जाना पडा।
कट्टरपंथी हिन्दुओं का आरोप है कि ख्रीस्तीय पादरी लोगों को बहका कर ख्रीस्तीय धर्म में शामिल कर रहे हैं।
ऑल इंडिया क्रिश्चियन काउंसिल (एआईसीसी) के महाध्यक्ष जॉन दयाल ने उका समाचार से कहा कि घटना के शिकार हुए सभी पास्टर तेलगू बप्टिस्ट चर्च के हैं तथा वे नियमित मासिक प्रार्थना सभा के लिए एक साथ जमा हुए थे।
उन्होंने कहा, "हम चिंतित हैं कि राज्य में ख्रीस्तीय विरोधी हिंसक हमलों को अंजाम दिया जा रहा है। कर्नाटक के बाद अब अंध्रप्रदेश में ख्रीस्तीय विरोधी हमले किये जा रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि स्थानीय कलीसिया के करीब 1000 ख्रीस्तीयों ने हिंसात्मक हमले से सुरक्षा के लिए शांति जुलूस आयोजित करने का निश्चय किया है। हमले की सूचना भी पुलिस को दे दी गयी है।










All the contents on this site are copyrighted ©.