2013-06-06 12:22:06

वाटिकन सिटीः कार्डिनल नागी के निधन पर सन्त पापा फ्राँसिस का शोक सन्देश


वाटिकन सिटी, 06 जून सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने पोलैण्ड के कार्डिनल स्तानिसलास नागी के निधन पर एक तार सन्देश प्रेषित कर दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
92 वर्षीय कार्डिनल नागी का निधन मंगलवार को हो गया था।
बुधवार को पोलैण्ड स्थित क्रेकाव के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल स्टानिसलाव डिविट्स के नाम एक तार सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा फ्राँसिस ने लिखाः "पूजनीय कार्डिनल स्तानिसलास नागी के निधन का दुखद समाचार सुन मैं आपके प्रति, सम्पूर्ण धर्मप्रान्तीय परिवार, डेहोनियन पुरोहितों के धर्मसमाज तथा कार्डिनल नागी के परिजनों के प्रति गहन संवेदना एवं सहानुभूति का प्रदर्शन करता हूँ। अपने इस प्रिय बन्धु को मैं याद करता हूँ जिन्होंने उदारतापूर्वक सुसमाचार एवं कलीसिया की सेवा की, विशेष रूप से, अकादमी क्षेत्र में जहाँ धर्मतत्ववैज्ञानिक विषयों के अनुभवी शिक्षक एवं विद्धान रूप में सदैव उन्हें सराहा गया।"
सन्त पापा ने धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय एवं कार्डिनल नागी के बीच विद्यमान मैत्री का स्मरण किया तथा ख्रीस्तीयों के बीच एकता हेतु सम्पादित उनके कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। पवित्र कुँवारी मरियम की मध्यस्थता को पुकार कर उन्होंने आर्त याचना की प्रभु ईश्वर, चिरानन्द एवं अनन्त शांति में, कलीसिया के इन प्रतिष्ठित एवं निष्ठावान सेवक का स्वागत करें।" सभी शोकाकुल लोगों को सान्तवना प्रदान करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया तथा प्रार्थना में उनके समीप रहने का आश्वासन प्रदान किया।
कार्डिनल स्तानिसलास नागी, येसु के पवित्रतम हृदय को समर्पित डेहोनियन धर्मसमाज के पुरोहित थे। उनका जन्म पोलैण्ड के काटोविट्स महाधर्मप्रान्त में, 30 सितम्बर, सन् 1921 ई. को हुआ था। सन् 1945 ई. में वे पुरोहित अभिषिक्त किये गये थे तथा सन् 2003 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने उन्हें कार्डिनल पद पर प्रतिष्ठापित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.