2013-06-03 12:10:39

वाटिकन सिटीः दवाओं के सेवन के दुष्परिणामों परीक्षण हेतु वाटिकन में सम्मेलन


वाटिकन सिटी, 03 जून सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन में 14 तथा 15 जून को, औषधियों के दुष्प्रभावों के परीक्षण हेतु एक सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसमें विश्व के अनेक मनोवैज्ञानिक, मनश्चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्त्ता, खोजी पत्रकार तथा परिवार सलाहकार भाग लेंगे।
सम्मेलन में विशेष रूप से मानसिक रोगों एवं भावनात्मक विकारों से पीड़ित बच्चों एवं गर्भवती माताओं पर दवाओं के सेवन के दुष्प्रभावों का परीक्षण किया जायेगा।
सम्मेलन के आयोजन में मदद करनेवाले बेरी डन्कन ने पत्रकारों से कहा कि मानसिक बीमारियों के इलाज के लिये थेरेपी के उपयोग के बजाय दवाएँ लिख दी जाती हैं और ये दवाएँ कितनी हानिकारक हैं यही सम्मेलन का विषय होगा। उन्होंने कहा, "हम इस सम्मेलन के द्वारा विद्धानों के दृष्टिकोण को प्रकाशित करना चाहते हैं।"
स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के तत्वाधान में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया है ताकि दवाओं के अति सेवन के दुष्परिणामों के प्रति लोगों में चेतना जाग्रत की जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.