2013-06-01 12:45:51

वाटिकन सिटीः संयुक्त राष्ट्र के महासभा अध्यक्ष के साथ सन्त पापा की बातचीत मध्यपूर्व एवं मानव तस्करी पर रही केन्द्रित


वाटिकन सिटी, 01 जून सन् 2013 (सेदोक): संयुक्त राष्ट्र के महासभा अध्यक्ष वुक जेरेमिक के साथ सन्त पापा फ्राँसिस की बातचीत मध्यपूर्व एवं मानव तस्करी की समस्याओं पर केन्द्रित रही।
शुक्रवार को वाटिकन में, राष्ट्र संघीय सभाध्यक्ष वुक जेरेमी ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की थी।
मुलाकात के बाद जारी वाटिकन की एक विज्ञप्ति में कहा गयाः "आपसी हित के अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया जिनमें, मध्य पूर्व एवं विश्व के अन्य क्षेत्रों में व्याप्त संघर्षों तथा उनसे उत्पन्न मानवतावादी आपात कालीन चुनौतियों की पृष्टभूमि में, शांतिपूर्ण तरीकों से समाधान ढँढ़े जाने पर बल दिया गया।"
पुनर्मिलन के महत्व को प्रकाशित करते हुए सभी जातियों एवं धार्मिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति सम्मान को मान्यता दी गई। इसके अतिरिक्त, मानव तस्करी की समस्या तथा शरणार्थियों और विस्थापितों की दुर्दशा पर भी बातचीत की गई।
वर्तमान वैश्विक आर्थिक संकट के संदर्भ में मानव के धारणीय विकास हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा रखे गये सहस्राब्दि लक्ष्यों को महत्वपूर्ण माना गया जिसके अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की भूमिका पर्यावरण के सम्मान तथा धनी एवं निर्धन वर्ग के बीच व्याप्त खाई को कम करने हेतु सराहनीय है।"
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस तथा राष्ट्र संघ के वरिष्ठ अधिकारी जेरेमिक के बीच सम्पन्न बातचीत में विश्व विकास, मानव उत्थान तथा मानव प्रतिष्ठा के प्रोत्साहन हेतु काथलिक कलीसिया के मूल्यवान योगदान पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.