2013-05-31 12:30:22

जिनिवाः महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है गर्भपात, अध्ययन


जिनिवा, 31 मई सन् 2013 (सीएनए): जिनिवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के 66 वें वार्षिक अधिवेशन में जारी एक नये अध्ययन में कहा गया है कि प्रायः इस तथ्य की अवहेलना कर दी जाती है कि गर्भपात महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक होता है।
जीवन के प्रति चिन्तित मिनेसोटा के नागरिकों के संगठन ने दस वर्षों के अनुसन्धान के बाद तैयार विश्लेषण प्रकाशित किया जिसमें इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है कि गर्भपात मात्र नियमित चिकित्सा प्रक्रिया नहीं है बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य पर एक ख़तरा है।
संगठन के कार्यकारी निर्देशक स्कॉट फिशबाख ने कहा, "गर्भपात महिलाओं के लिये ख़तरनाक है।" अपनी प्रकृति से ही गर्भपात एक हिंसक एवं हानिकारक प्रक्रिया है।"
अध्ययन के अनुसार सर्जिकल अथवा ग़ैरसर्जिकल गर्भपात करानेवाली महिलाओं को स्तन कैंसर, बाँझपन तथा मानसिक समस्याओं का अधिक ख़तरा होता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.