2013-05-30 11:54:57

मुम्बईः कम से कम 1 करोड़ 90 लाख भारतीय काथलिक सन्त पापा के साथ यूखारिस्तीय आराधना में होंगे शामिल


मुम्बई, 30 मई सन् 2013 (एशियान्यूज़): भारत के कम से कम 1 करोड़ 90 लाख काथलिक सन्त पापा फ्राँसिस के साथ रविवार को यूखारिस्तीय आराधना में शामिल होंगे।
वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार, 02 जून को, रोम समयानुयार सन्ध्या पाँच से छः बजे तक, सन्त पापा फ्राँसिस यूखारिस्तीय आराधना का नेतृत्व कर रहे हैं। इसी समय भारत सहित विश्व के अनेक देशों के काथलिक धर्मानुयायी यूखारिस्तीय आराधना में भाग लेंगे।
विश्वास वर्ष के उपलक्ष्य में सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने सम्पूर्ण विश्व में एक ही समय यूखारिस्तीय आराधना घड़ी के आयोजन की घोषणा की थी।
भारत में सन्ध्या साढ़े आठ बजे यूखारिस्तीय आराधना होगी जिसमें भाग लेने हेतु मुम्बई के कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस ने सभी काथलिक धर्मानुयायियों को आमंत्रित किया है।
एशियान्यूज़ से बातचीत में कार्डिनल ग्रेशियस ने बताया कि विश्वास वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित पवित्र घड़ी में अनेक भारतीय नगरों के काथलिक युवा मोमबत्तियों सहित जुलूस निकालेंगे ताकि ख्रीस्त के परम प्रेम का साक्ष्य दे सकें।
कार्डिनल ग्रेशियस के अनुसार जैसा कि सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है इस पवित्र घड़ी के दौरान पीड़ितों के लिये प्रार्थनाएँ की जायेंगी। उन्होंने कहा कि भारत में अनेक प्रकार की हिंसा एवं शोषण का शिकार बनाये जा रहे लाखों बच्चों एवं महिलाओं को हमारी प्रार्थनाओं की आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.