2013-05-28 12:33:04

बैजिंगः दोंग्लू के मरियम तीर्थ पर चीनी अधिकारियों ने तीर्थयात्राओं पर लगाई रोक


बैजिंग, 28 मई सन् 2013 (एशियान्यूज़): चीन के हेबेई प्रान्त के दोंग्लू नगर में काथलिकों को मरियम तीर्थ पर जाने से रोकने के लिये पुलिस ने, रविवार को, नगर की सड़कों को बन्द कर दिया था।
दोंग्लू बाओदिंग धर्मप्रान्त के अन्तर्गत आता है जहाँ की 90 प्रतिशत जनता काथलिक धर्मानुयायी है। चीनी काथलिकों का विश्वास है कि सन् 1900 ई. में मरियम ने कई बार दर्शन दिये थे। यही कारण है कि दोंग्लू के काथलिकों में मरियम भक्ति लोकप्रिय हो चली है।
रविवार को मरियम को समर्पित मई माह का समारोह मनाने हज़ारों तीर्थयात्री दोंग्लू पहुँचे किन्तु पुलिस द्वारा सड़कों पर रोक लगाये जाने के कारण प्रार्थना समारोहों में शरीक नहीं हो सके।
ग़ौरतलब है कि चीन में केवल सरकार समर्थित देशभक्त चीनी कलीसिया में पंजीकृत होकर ही ख्रीस्तीय धर्म का पालन किया जा सकता है। सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया एवं कलीसया के परमाध्यक्ष के प्रति स्वामी भक्ति दर्शाने वालों को गुप्त रूप से ही धर्म पालन करना पड़ता है। अनेक बार उन्हें उत्पीड़न का शिकार बनाया जाता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.