2013-05-28 12:29:14

इम्फालः ख्रीस्तीय संगठन बेघर किये परिवारों के लिये संघर्षरत


इम्फाल, 28 मई सन् 2013 (ऊका समाचार): अखिल मनीपुर ख्रीस्तीय संगठन, "आम्को" ने सरकार का आह्वान किया है कि इम्फाल से बेघर किये गये 26 परिवारों के लिये वह शीघ्रातिशीघ्र कोई समाधान ढूँढ़े।
एक पाँच सितारा होटेल के निर्माण के लिये सरकार ने कुछ दिनों पूर्व काबो लेईकेई इलाके से 26 परिवारों के मकानों एवं गिरजाघरों को ध्वस्त कर दिया था।
आम्को के वकतव्य में कहा गया, "कैबो लेईकेई के लोगों से उनके घर खाली कराने की कार्रवाई सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाती है।"
ख्रीस्तीय संगठन का कहना है कि यदि घरों का खाली कराना अपरिहार्य था तो परिवारों को घर खाली करने तथा क्षतिपूर्ति पाने एवं अन्यत्र घर खोजने के लिये पर्याप्त समय दिया जाना था।
काबो लेईकेई के लोग इस समय अपने रिश्तेदारों एवं मित्रों के घरों में तथा अनेक अस्थायी शिविरों शरण ले रहे हैं।
ख्रीस्तीय संगठन ने सरकार की भेदभाव नीति की भी कड़ी निन्दा की इसलिये कि इलाके को खाली करने के अभियान में सरकार ने तीन ख्रीस्तीय गिरजाघरों को तो ध्वस्त कर दिया जबकि एक अन्य धर्म के पुण्य स्थल को वहीं रहने दिया।
आम्को के वकतव्य में कहा गया, "एक धर्म के लोगों के विरुद्ध इस प्रकार का भेदभाव सरकार के लिये अशोभनीय है क्योंकि हम एक धर्मनिरपेक्ष देश के वासी हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.