2013-05-25 11:48:26

वाटिकन सिटीः 24 से 28 तक कार्डिनल सान्द्री लेबनान में


वाटिकन सिटी, 25 मई सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि पूर्वी रीति की कलीसियाओं के लिये गठित परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनारदो सान्द्री, 24 से 28 मई तक, लेबनान की यात्रा पर हैं।
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि लेबनान की यात्रा पूरी करने के उपरान्त कार्डिनल सान्द्री जॉर्डन की यात्रा करेंगे।
लेबनान में कार्डिनल सान्द्री रविवार 26 मई को मारोनी रीति के दो धर्माध्यक्षों के अभिषेक समारोह में भाग लेंगे तथा बाद में ज़ालेह के मरियम तीर्थ पर ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे जिसमें मेलकाईट महाधर्माध्यक्ष तथा पूर्वी रीति के धर्माधिकारी भी उपस्थित होंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि रविवार 26 मई के समारोहों का उद्देश्य सिरिया, लेबनान तथा सम्पूर्ण मध्य पूर्व में शांति स्थापना के लिये प्रार्थना करना है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 एवं 28 मई को कार्डिनल महोदय मारोनी, मैलकाईट, सिरियाई तथा आरमेनी रीति के काथलिक धर्माधिकारियों से मुलाकातें करेंगे, धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों को अपना सन्देश देंगे तथा विश्वव्यापी काथलिक उदारता संगठन कारितास की लेबनानी शाखा के स्वयंसेवकों से मुलाकात करेंगे।
लेबनान की यात्रा पूरी कर कार्डिनल सान्द्री जॉर्डन जायेंगे जहाँ ग्रीक मैलकाईट एवं जेरूसालेम के लातीनी रीति के प्राधिधर्माध्यक्ष सहित विभिन्न रीति के काथलिक समुदायों के धर्माधिकारियों से मुलाकातें करेंगे। 30 मई को वे जेरूसालेम के लातीनी रीति की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ द्वारा संचालित मधाबा विश्वविद्यालय के उदघाटन में भाग लेंगे। इस समारोह में जॉर्डन के सम्राट अब्दुल्लाह द्वितीय भी उपस्थित होंगे।
पहली जून को रोम लौटने से पूर्व कार्डिनल महोदय जॉर्डन स्थित शरणार्थी शिविर की भेंट करेंगे। इस शिविर में मध्य पूर्व के विभिन्न क्षेत्रों और, विशेष रूप से, सिरिया से आये लोग शरण ले रहे हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया कि कार्डिनल सान्द्री की लेबनान एवं जॉर्डन यात्रा का उद्देश्य सम्पूर्ण मध्यपूर्व के लोगों के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस के स्नेह तथा उनकी एकात्मता को प्रदर्शित करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.