2013-05-23 12:27:03

सिरियाः आलेप्पो में एक माह पूर्व अपहृत धर्माध्यक्षों पर चिन्ता


सिरिया, 23 मई सन् 2013 (एशियान्यूज़): सिरिया के आलेप्पो नगर में एक माह पूर्व अपहृत दो ऑरथोडोक्स धर्माध्यक्षों की नियति पर गहन चिन्ता व्यक्त की गई तथा उनकी शीघ्र रिहाई हेतु प्रार्थना का आह्वान किया गया है।
आलेप्पो में खलदेई रीति के काथलिक महाधर्माध्यक्ष आन्तुआँ आओदो ने 22 अप्रैल को अपहृत धर्माध्यक्ष युहन्ना इब्राहीम तथा धर्माध्यक्ष बाओलोस याज़िज़ी की तुरन्त रिहाई हेतु सबसे प्रार्थना की अपील की है।
एशियान्यूज़ से बातचीत में महाधर्माध्यक्ष आन्तुआँ आओदो ने कहा, "हमारे लिये तथा आम जनता के लिये सबसे बड़े दुख की बात यह है कि धर्माध्यक्षों की हालत के बारे में अब तक कोई ख़बर नहीं मिली है।"
उन्होंने बताया कि 18 मई को सिरिया के आलेप्पो में काथलिक एवं ऑरथोडोक्स कलीसियाओं ने मिलकर प्रार्थना दिवस घोषित किया था जिसमें बमबारी की परवाह न करते हुए हज़ारों सिरियाई लोगों ने भाग लिया।
महाधर्माध्यक्ष आओदो ने कहा, "अपराधियों एवं चरमपंथियों के लिये पुरोहित एवं धार्मिक नेता एक सरल निशाना बन गये हैं।" उन्होंने बताया कि ख़ुद उन्हें आवागमन में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
महाधर्माध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार 24 मई को आलेप्पो की काथलिक कलीसिया आध्यात्मिक साधना एवं प्रार्थनाओं का आयोजन कर रही है ताकि धर्मप्रान्त के समस्त धर्माध्यक्ष एवं पुरोहित एकसाथ मिलकर दोनों धर्माध्यक्षों की रिहाई के लिये याचना कर सकें। विश्व के सभी ख्रीस्तानुयायियों से महाधर्माध्यक्ष आन्तुआँ आओदो ने अपील की कि इस दिन प्रार्थनाओं द्वारा वे उनके समीप रहें।








All the contents on this site are copyrighted ©.