2013-05-23 12:22:53

वाटिकन सिटीः वाटिकन वित्तीय सूचना कार्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत


वाटिकन सिटी, 23 मई सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय में, बुधवार 22 मई को, परमधर्मपीठ एवं वाटिकन राज्य के वित्तीय सूचना अधिकार कार्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
वाटिकन के वित्तीय सूचना अधिकार कार्यालय के निर्देशक रेने ब्रूलहार्ट ने इस अवसर पर बताया किवाटिकन के विभिन्न कार्यालयों के सहयोग से 2012 की रिपोर्ट तैयार की गई है ताकि वाटिकन के वित्तीय लेन देन में पारदर्शिता लाई जा सके।
पत्रकारों से निर्देशक ब्रूलहार्ट ने कहा, "सन् 2012 के आँकड़े एवं गतिविधियाँ उत्साहवर्द्धक हैं तथा इस बात का संकेत देती हैं कि वाटिकन के वित्तीय निकाय में सुसंगत ढंग से सुधार हो रहा है। तथापि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि छः मामलों में वित्तीय लेन देन सन्देहजनक था जिनपर कार्यवाही जारी है।
उन्होंने बताया कि वित्तीय लेन देन में दुरुपयोग अथवा किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि को रोकने के लिये वाटिकन के उक्त कार्यालय ने वाटिकन राज्य के सच्चिवालय, सुरक्षा अधिकारियों तथा न्यायिक प्रोत्साहन सम्बन्धी कार्यालय के साथ अन्तर-सहयोग एवं समन्वय स्थापित किया है।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि अन्तरराष्ट्रीय सहयोग के संवर्द्धन के भी प्रयास किये गये हैं। नैतिक मूल्यों के आधार पर, काले धन के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय संघर्ष में परमधर्मपीठ एवं वाटिकन की वचनबद्धता व्यक्त की गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में, विगत वर्ष, बैलजियम एवं स्पेन के साथ आपसी समझदारी हेतु एक मेमोरान्डम पर भी हस्ताक्षर किये गये।
उन्होंने कहा कि सन् 2013 में भी ये प्रयास जारी रहेंगे ताकि काले धन के विरुद्ध अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर वाटिकन की विश्वसनीयता प्रमाणित हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.