2013-05-23 12:28:09

काठमाण्डूः नेपाल के मुसलमानों ने मुस्लिम धार्मिक नेता की हत्या को राजनैतिक हत्या बताया


काठमाण्डू, 23 मई सन् 2013 (एशियान्यूज़): नेपाल के सापतारी ज़िले में बुधवार को, मुसलमान धार्मिक नेता 55 वर्षीय सदरुल मियाँ हक की हत्या कर दी गई। नेपाल के मुसलमान संगठन के उपाध्यक्ष मुहम्मद नईमुद्दी ने इस हत्या को राजनैतिक हत्या बताकर कहा है कि सरकार की उपेक्षा के कारण मुसलमान समुदाय के एक और सदस्य की हत्या कर दी गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हत्या पुलिस स्टेशन से केवल 200 मीटर की दूरी पर की गई किन्तु अधिकारी तीन घण्टों के बाद घटनास्थल पर पहुँचे। मुसलमानों ने हत्या के शिकार मुसलमान नेता के परिवार के प्रति एकात्मता दर्शाई तथा इस क्रूरता का विरोध किया।
नेपाल के गृहमंत्री माधे घिमीरे ने अल्पसंख्यकों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा है कि जाँचपड़ताल में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
एशियान्यूज़ के अनुसार 80 प्रतिशत हिन्दु धर्मानुयायी वाले राष्ट्र नेपाल में प्रायः अल्पसंख्यक ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों पर हमले होते रहते हैं। नेपाल डिफेन्स आर्मी नामक एक हिन्दु चरमपंथी दल अतीत में ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों पर हिंसक आक्रमण करता रहा है।
विगत वर्ष इस्लामी फेडरेशन के महासचिव मुहम्मद फैज़ान की राजधानी काठमाण्डू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब तक हत्या के लिये पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.