2013-05-22 12:26:14

वाटिकन सिटीः साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस की धर्मशिक्षा


वाटिकन सिटी, 22 मई सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर अपनी धर्मशिक्षा माला जारी कर सन्त पापा फ्राँसिस ने उपस्थित भक्त समुदाय को इन शब्दों से सम्बोधित कियाः
"अति प्रिय भाइयो एवं बहनो,
ख्रीस्तीय धर्मसार की प्रार्थना में पवित्रआत्मा में विश्वास की अभिव्यक्ति कर हम कहते हैं: "मैं एक, पवित्र एवं प्रेरितिक काथलिक कलीसिया में विश्वास करता हूँ।" विश्वास के इन दो तथ्यों के बीच एक घनिष्ट सम्बन्ध है। वस्तुतः, पवित्रआत्मा ही कलीसिया को जीवन दान देते हैं और उसके कदमों का मार्गदर्शन करते हैं।"
सन्त पापा ने कहा, "काथलिक कलीसिया एवं पवित्रआत्मा अवियोज्य हैं। पवित्रआत्मा कलीसिया के ख़मीर हैं जो उसका तथा उसके सदस्यों का मार्गदर्शन करते हैं ताकि हम सब लोगों में सुसमाचार की उदघोषणा सम्बन्धी ख्रीस्त के आदेश का पालन करें। पवित्रआत्मा ही सुसमाचार के सत्य एवं सौन्दर्य के प्रति मनुष्यों के मन एवं हृदयों के द्वारों को खोलते हैं। पुनर्जीवित ख्रीस्त के प्रति साहसिक साक्ष्य देने हेतु भी पवित्रआत्मा हममें शक्ति का संचार करते हैं; वे ही मिशन एवं सुसमाचार उदघोषणा के प्राण हैं। पेन्तोकॉस्त पर सतत् प्रार्थना के प्रत्युत्तर में प्रेरितों पर पवित्रआत्मा की अग्नि अवतरित हुई थी इसलिये पवित्रआत्मा से उद्दीप्त एवं प्रबल प्रार्थना नवीन सुसमाचार उदघोषणा का प्राण एवं हम ख्रीस्तीयों के जीवन का केन्द्र होना चाहिये।"
सन्त पापा ने अन्त में कहा, "पवित्रआत्मा की सक्रियता एवं उनके सामर्थ्य में हम प्रतिदिन अपने विश्वास को नवीकृत करें, उनकी प्रेरणा एवं वरदानों के प्रति अपने मन के द्वारों को खोलें तथा मानव परिवार के बीच एकता एवं ईश्वर में सहभागिता के चिन्ह बनने हेतु प्रयास करते रहें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.