2013-05-22 12:27:40

वाटिकन सिटीः साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर चीनी ख्रीस्तीयों के लिये सन्त पापा की अपील


वाटिकन सिटीः साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर चीनी ख्रीस्तीयों के लिये सन्त पापा की अपील
वाटिकन सिटी, 22 मई सन् 2013 (सेदोक): वाटिकन में, बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर अपनी धर्मशिक्षा जारी करने के उपरान्त, सन्त पापा फ्राँसिस ने चीन के ख्रीस्तीयों के लिये विशेष प्रार्थना की अपील की।
उन्होंने कहा, "24 मई को ख्रीस्तीयों की सहायिनी माता मरियम का पर्व है। यह दिन चीन के शेशान एवं शांघाई स्थित मरियम तीर्थों पर प्रगाढ़ भक्ति के साथ व्यतीत किया जाता है। सम्पूर्ण विश्व के काथलिक धर्मानुयायियों से मैं अपील करता हूँ के वे इस दिन चीन के ख्रीस्तीयों के लिये विशेष प्रार्थना करें जो विनम्रता और आनन्दपूर्वक क्रूसित एवं पुनर्जिवित ख्रीस्त के सुसमाचार को सुनाने की कृपा चाहते हैं।"
सन्त पापा ने कहा कि चीन के ख्रीस्तीय सार्वभौमिक कलीसिया एवं कलीसिया के परमाध्यक्ष के प्रति निष्ठा व्यक्त करना चाहते हैं तथा अपने दैनिक जीवन द्वारा अपने देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने समस्त काथलिकों से आग्रह किया कि वे इस कृपा के लिये माँ मरियम से चीन के लोगों के लिये प्रार्थना करें।
इस अपील के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने देश विदेश से एकत्र तीर्थयात्रियों पर प्रभु की शान्ति का आह्वान किया तथा सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.