2013-05-21 12:23:03

वाटिकन सिटीः ओकलाहोमा के बवंडर पीड़ितों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, 21 मई सन् 2013 (वीआर): अमरीका के ओकलाहोमा शहर के उपनगर में सोमवार को आये विकराल बवंडर के शिकार हुए लोगों के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रार्थना की।
मंगलवार को वाटिकन स्थित सन्त मर्था आवास के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग के अवसर पर उन्होंने प्रभु ईश्वर से याचना की कि ओकलाहोमा के निकटवर्ती इलाकों में आये प्राकृतिक प्रकोप से पीड़ित लोगों को ईश्वरीय सान्तवना का वरदान मिले।
ओकलाहोमा के उपनगर में, 200 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाले बवंडर में कम से 91 व्यक्तियों की जान चली गई है तथा अनेकानेक घायल हो गये हैं। मरनेवालों में कम से कम 20 बच्चे शामिल हैं।
ओकलाहामा चिकित्सीय परीक्षण कार्यालय की महिला प्रवक्ता के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार दो अस्पतालों में लगभग 120 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से दो दर्जन बच्चे हैं। इनमें 10 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
अति द्रुत गति से चलनेवाले इस बवण्डर ने मूरे शहर के दक्षिण में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचाया है। एक स्कूल तथा कई आवास भी इस बवंडर की चपेट में आ गये। मोटर गाड़ियों एवं ट्रकों को जगह जगह पर उलटा पड़ा देखा गया।
बवण्डर की चपेट में आये आए टी प्लाज़ा टावर्स ने एक प्रायमरी स्कूल की छतों और दीवारों को चीर कर रख दिया। स्कूली खेल का मैदान टूटे-फूटे प्लास्टिक और धातुओं से भर पड़ा। स्कूल के कई बच्चों को मलबे से जीवित निकाला गया। उल्लेखनीय है कि सन् 1999 में भी एक जबर्दस्त बवंडर ने इस शहर को झकझोर कर रख दिया था।
इस बीच, राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओकलाहोमा के बवण्डर को महाविनाशकारी प्राकृतिक प्रकोप घोषित कर ओकलाहोमा की राज्यपाल मेरी फालीन को एक फोन सन्देश में संघीय सहायता का आश्वासन दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.