2013-05-20 12:40:20

भूबनेश्वरः मिशनरी स्टेन्स की हत्या से संलग्न दो व्यक्ति गिरफ्तार


भूबनेश्वर, 20 मई सन् 2013 (एशिया न्यूज़): केन्द्रीय जाँचपड़ताल सम्बन्धी भारतीय ब्यूरो सीबीआई ने शुक्रवार को, ऑस्ट्रेलिया के मिशनरी ग्राहम स्टेन्स की हत्या में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
उड़ीसा के मनोहरपुर गाँव में, 23 जनवरी, सन् 1999 को, मिशनरी ग्राहम स्टेन्स तथा उनके दो नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी गई थी। हत्या उस समय की गई थी जब ग्राहम स्टेन्स अपने बच्चों के साथ एक जीप में सो रहे थे। हत्यारों ने जीप को आग हवाले कर तीनों की हत्या कर दी थी।
शुक्रवार रात को घनश्याम महंता एवं रामजन मंहता को क्योनझर ज़िले से गिरफ्तार किया गया तथा भूबनेश्वर की पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया। सीबीआई के अनुसार दोनों अभियुक्तों पर शीघ्र ही मुकद्दमा चलाया जायेगा।
इससे पहले मनोहरपुर गाँव से पुलिस दारा सिंह नामक व्यक्ति तथा 12 अन्य व्यक्तियों को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर चुकी है। ये सभी व्यक्ति हिन्दु चरमपंथी बजरंग दल के सदस्य हैं। सन् 2003 में दारा सिंह को सज़ाए-मौत तथा 12 अन्यों को उम्र क़ैद का सज़ा सुनाई गई थी। हालांकि सन् 2005 में दारा सिंह की सज़ा को उम्र कैद में बदल दिया गया था तथा 11 व्यक्तियों को रिहा कर दिया गया था जबकि महेन्द्र हेमब्रेम की सज़ा को बरकरार रखा गया था। हत्या के असली षड़यंत्रकारियों की खोज जारी थी।
हत्यारों का आरोप था कि ग्राहम स्टेन्स बाईबिल का प्रचार कर गाँववासियों का धर्मान्तरण कर रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.