2013-05-17 11:38:02

न्यू यॉर्कः चार साल में हाथों से लिखी बाईबिल


न्यूयॉर्क, 17 मई सन् 20913 (बीबीसी/द गार्डियन): न्यू यॉर्क के फिलिप पैटरसन ने पूरी की पूरी बाईबिल चार वर्षों में हाथों से लिख डाली।
सन् 2009 में, न्यू यॉर्क के 63 वर्षीय फिलिप पैटरसन ने 2,400 पन्नोंवाले बाईबिल के किंग जेम्स संस्करण को हाथ से लिखना शुरु किया था तथा 11 मई सन् 2013 को लिखने का काम पूरा कर डाला।
पैटरसन ने बताया कि अपने हाथों से बाईबिल लिखने की प्रेरणा उन्हें अपने एक मुसलमान दोस्त से मिली जिन्होंने उन्हें इस्लाम में कुरान पाक को लिखने की परम्परा के बारे में बताया था।
सेवानिवृत्त इनटीरियर डिज़ाईनर पैटरसन बताते हैं कि वे गिरजाघर तो जाते हैं किन्तु विशेष रूप से धार्मिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि चार वर्षों तक बाईबिल लिखते रहने से उनमें मानवीय भावनाओं के मूल्य बढ़ गये हैं। अस्पताल में एड्स और एनीमिया जैसी गम्भीर बीमारियां से जूझने के दौरान भी वे लिखते रहे और अपनी लगन एवं दृढ़ संकल्पशक्ति के परिणामस्वरूप इस अभियान को पूरा कर पाये।
पैटरसन ने यह भी कहा कि वे मानते हैं कि बाइबिल लिखते-लिखते उनमें धैर्य, आत्मविश्वास और प्रेम करने की शक्ति पहले से कई गुना बढ़ गई है।
फिलीप पहले बाइबिल लिखने का काम एक दिन में 14 घंटे करते थे किन्तु हाल में वे इस काम में दिन के औसतन छह या आठ घंटे ही व्यतीत करते रहे थे।
फिलीप पैटरसन ने कहा, ""बाइबिल के किंग जेम्स संस्करण को लिखने के कार्य ने मेरे मस्तिष्क को अधिकाधिक उदार बना दिया है।" उन्होंने कहा, "मैंने दिन कभी नहीं गिने क्योंकि मैं जानता था कि मेरी यह कोशिश बेहद खूबसूरत शक्ल में सामने आने वाली है। मैं इसमें डूब चुका था।"
पैटरसन बताते हैं कि इस काम में उन्हें हर दिन कुछ न कुछ नया सीखने और समझने को मिला। पैटरसन द्वारा हस्तलिखित बाईबिल उनके चर्च को सौंप दी जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.