2013-05-16 14:40:52

कार्डिनल तौराँ इंगलैंड का दौरा करेंगे


वाटिकन सिटी, वृहस्पतिवार 16 मई, 2013 (सेदोक, वीआर) अन्तरधार्मिक वार्ता के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल लुइस तौराँ 12 से 16 जून तक इंगलैड का दौरा करेंगे अन्तरधार्मिक संबंध को मजबूत करेंगे।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार कार्डिनल के इंगलैंड दौरे में बरमिंघम के सिक्ख गुरु नानक निष्काम सेवक जथा गुरुद्वारा, ऑस्वाल सेन्टर में जैन देरासार और निसदेन में श्री स्वामीनरायण मंदिर जाने का कार्यक्रम शामिल है।

आशा की जा रही है कि विभिन्न धार्मिक समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात करने से शांति और सार्वजनिक हित के लिये कार्य करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया जा सकेगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बतलाया गया कि वेस्टमिनस्टर सभागार में 13 जून को सांध्य पाँच बजे एक प्रार्थना समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें शांति के लिये प्रार्थना की जा सकेगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मो के प्रतिनिधि परंपरागत प्रतीक चिह्न के साथ शांति के लिये प्रार्थना अर्पित करेगा।

मालूम हो कि सेवानिवृत्त संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सन् 2012 के ख्रीस्त जयन्ती संदेश में कहा था कि आज मानव जिस कठिन दौर से गुज़र रहा है धार्मिक वार्ता अति आवश्यक हो गयी है ताकि विश्व में शांति स्थापित की जा सके। इसलिय वार्ता करना ईसाइयों के साथ-साथ सब धार्मिक समुदायों के लिये नितान्त ज़रूरी है।

कार्डिनल तौराँ के इंगलैंड दौरे के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए इंगलैड और वेल्स के महाधर्माध्यक्ष केविन मैकडॉनाल्ड ने कहा कि यह एक ऐसा सुनहरा अवसर होगा जब अन्तरधार्मिक वार्ता के द्वारा आपसी संबंध और मित्रता सुदृढ़ होगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.