2013-05-16 13:22:05

उड़ीसा में दो ख्रीस्तीय परिवारों पर अत्याचार


ढेनकनाल, वृहस्पतिवार, 16 मई 2013( उकान): उड़ीसा के ढेनकनाल ज़िला स्थित डेंगाबहाली एवं बालू तंग्गारो के दो परिवारों ने हिन्दु धर्म छोड़ ख्रीस्तीय धर्म अपनाया जिसके कारण उन्हें आत्याचार का शिकार होना पडा।
डेंगाबहाली गाँव के मोहन सोरेन तथा बालू तंग्गारो के रबी नारायण मराण्डी ने वर्ष 2013 के फरवरी माह में सपरिवार ख्रीस्तीय धर्म अपना लिया था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ख्रीस्तीय धर्म अपनाने के बाद दोनों ही परिवारं ने गाँव के पूजा पाठ में भाग लेना तथा मंदिर के लिए चंदा देना बंद कर दिया है जिससे नाराज़ होकर गाँववासियों नें उन्हें गाँव से अलग कर दिया है।

हाल में एक ख्रीस्तीय विरोधी दल ने सोरेन के घर घुसकर सब कुछ लूट लिया। उधर मराण्डी को भी पीटा गया। गुस्से पर उतारु गाँववालों ने दोनों ही परिवारों को तत्काल गाँव से बाहर चले जाने का आदेश दिया है। इन परिवारों ने नजदीक के गाँव के ख्रीस्तीय परिवारों में शरण ले रखी है।
बताया जाता है कि अत्याचार के शिकार परिवारों ने पुलिस को ख़बर दी पर पुलिस ने अब तक कोई कारवाई नहीं की है।
















All the contents on this site are copyrighted ©.