2013-05-15 11:27:46

वाटिकन सिटीः वेनिस अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में वाटिकन पहली बार लेगा भाग


वाटिकन सिटी, 15 मई सन् 2013 (सीएनएस): वाटिकन इस वर्ष पहली बार वेनिस अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भाग ले रहा है। प्रति दूसरे वर्ष आयोजित की जानेवाली वेनिस कला प्रदर्शनी इस वर्ष 55 वीं वर्षगाँठ मना रही है जिसमें वाटिकन एक विशिष्ठ कला मण्डप सहित उपस्थित रहेगा।
संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति के प्रधान कार्डिनल जान फ्राँको रवासी ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि कला प्रदर्शनी में परमधर्मपीठ की भागीदारी आधुनिक कलाकारों के साथ वार्ताओं को आरम्भ करने तथा धार्मिक और साथ ही मानवीय विषयों पर एकसाथ मिलकर चिन्तन करने का प्रयास है।
वेनिस अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इस वर्ष पहली जून से 24 नवम्बर तक जारी रहेगी। इसमें 88 विभिन्न राष्ट्रों के कला मण्डप लगायें जायेंगे, इन्हीं में वाटिकन का मण्डप भी शामिल है।
कार्डिनल रवासी ने इस विषय में कहा, "मण्डप में हम आराधना विधि पूजन सम्बन्धी कला का प्रदर्शन नहीं करेंगे अपितु हमारा उद्देश्य कला और विश्वास के बीच सम्बन्धों का पुनर्निर्माण है जो विगत वर्षों में टूट गये थे हालांकि पूरी तरह से नहीं।"
उन्होंने कहा, "दशकों से कला अपने रास्ते चलती गई, यदा कदा धर्म पर भी उसने पीछे मुड़कर देखा किन्तु प्रायः आलोचनात्मक या फिर निन्दात्मक दृष्टि से भी।"
उन्होंने बताया कि वाटिकन ने विश्वास के आरम्भिक बिन्दु से, कलाकारों के साथ अपना नया सम्बन्ध बनाना शुरु करना चाहा है और इसके लिये उत्पत्ति ग्रन्थ के प्रथम 11 अध्यायों को चुना तथा सृष्टि की रचना, विनाश एवं पुनर्जन्म का प्रस्तावना की।
वाटिकन संग्रहालय के अधिकारियों के अनुसार वेनिस अन्तरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में अपने मण्डप के लिये वाटिकन को नौ लाख 85 हज़ार अमरीकी डॉलर व्यय करने होंगे। यह धन राशि कलाकारों को देने तथा मण्डप के किराये के लिये खर्च की जा रही है।








All the contents on this site are copyrighted ©.