2013-05-14 12:02:24

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस कोलोम्बिया के राष्ट्रपति से मिले


वाटिकन सिटी, 14 मई सन् 2013 (सेदोक): कोलोबिया के राष्ट्रपति हुआन मानुएल सान्तोस कालदेरॉन ने, सोमवार को, वाटिकन में, सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात की।
इस मुलाकात पर बाद में वाटिकन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा फ्राँसिस एवं कोलोम्बियाई राष्ट्रपति कालदेरॉन के बीच मैत्री एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न बातचीत के दौरान कोलोम्बिया की पहली सन्त लाओरा मोन्तोइया ऊपेगी की सामयिकता पर चर्चा की गई।
रविवार को सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में ख्रीस्तयाग के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने अन्य सन्तों के साथ कोलोम्बिया की लाओरा मोन्तोइया ऊपेगी को भी सन्त घोषित किया था।
विज्ञप्ति में बताया गया कि बातचीत के दौरान कोलोम्बियाई समाज को दिये ऊपेगी के मानवीय एवं आध्यात्मिक योगदान का ज़िक्र किया गया तथा उन्हें देश की ख्रीस्तीय जड़ों की फलप्रद व्याख्याकार की संज्ञा प्रदान की गई।
इसके अतिरिक्त, सन्त पापा के साथ मुलाकात के अवसर पर कोलोम्बियाई राष्ट्रपति ने देश के समक्ष प्रस्तुत चुनौतियों से सन्त पापा को अवगत कराया। साथ ही कोलोम्बिया में जारी शांति प्रक्रिया पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया तथा आशा व्यक्त की गई कि देश में शीघ्रातिशीघ्र शांति एवं पुनर्मिलन की स्थापना हेतु समझौतों से सम्पन्न उपयुक्त वातावरण तैयार किया जा सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.