2013-05-13 11:40:28

खोबरः एक युवा साऊदी का मनपरिवर्तन करने के लिये एक लेबनानी ख्रीस्तीय को मिला छः वर्षीय कारावास और 300 कोड़े


खोबर, 13 मई सन् 2013 (एशियान्यूज़): साऊदी अरब के अल-खोबर नगर में, एक युवा साऊदी का मनपरिवर्तन करने के लिये, एक लेबनानी ख्रीस्तीय को, छः वर्षीय कारावास तथा 300 कोड़े लगाये जाने की सज़ा मिली है। बताया जाता है कि लेबनानी ख्रीस्तीय ने एक मुसलमान महिला के साऊदी अरब छोड़ने में भी मदद की थी।
लेबनानी ख्रीस्तीय के साथ साथ ख्रीस्तीय धर्म को अपनाने वाले साऊदी युवा को भी दो वर्षीय कारावास तथा 200 कोड़े लगाये जाने का सज़ा सुनाई गई है। ये दोनों व्यक्ति, साऊदी अरब से भागी, मुसलमान महिला के साथ एक इन्श्योरेन्स कम्पनी में काम करते थे।
विगत जुलाई माह में उक्त प्रकरण प्रकाश में आया था। तब से ही साऊदी अरब में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर वाद-विवाद सघन हो उठा है।
ग़ौरतलब है कि साऊदी अरब में इस्लाम के अतिरिक्त, सार्वजनिक रूप से, किसी अन्य धर्म के पालन की अनुमति नहीं है। इस्लाम धर्म का परित्याग कर किसी अन्य धर्म का आलिंगन करनेवालों को नाना प्रकार उत्पीड़ित किया जाता है। इसकी सज़ा मौत भी हो सकती है।
अब तक जाँचकर्तातओं ने साऊदी अरब छोड़कर भागनेवाली महिला की पहचान को ज़ाहिर नहीं किया है। बताया जाता है कि महिला स्वीडन में शरण ले रही हैं। एक विडियो के माध्यम से उन्होंने बताया है कि ख्रीस्तीय धर्म अपनाने के लिये उन्हें किसी ने भी बाध्य नहीं किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.