2013-05-11 13:19:38

यूरोरीय धर्माध्यक्षीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर एरदो संत पापा से मिले


वाटिकन सिटी, शनिवार 11 मई, 2013 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में यूरोरीय धर्माध्यक्षीय परिषद के अध्यक्ष एस्तेरगोम बुडापेस्ट के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल पीटर एरदो से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात के बारे में बतलाते हुए यूरोपीय धर्माध्यक्षीय परिषद के महासचिव फादर माईकेल रेमेरि ने कहा कि संत परिषद् के अध्यक्ष ने संत पापा से यूरोप में धार्मिक स्वतंत्रता तथा ख्रीस्तीयों के विरुद्ध असहिष्णुता जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुए।
कार्डिनल पीटर ने संत पापा को बतलाया कि धर्मिक उदासीनता के इस युग में धार्मिक स्वतंत्रता को गंभीर खतरों का सामना करना पड़ रहा है और काथलिक कलीसिया को चाहिये कि वह इसके लिये कोई समाधान ढूँढ़े।
उन्होंने बतलाया कि यदि हमें यूरोप में काथलिक कलीसिया की स्थिति पर विचार करें तो हम पायेंगे कि कई देशों में ईसाई अल्पसंख्यक हो गये हैं। कई राष्ट्र भी धर्म के प्रति उदासीन हो गये हैं। यूरोपीय देशों में ख्रीस्तीय धर्म को दरकिनार किया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.