2013-05-10 12:30:53

रोमः जीवन समर्थक प्रदर्शन में हज़ारों के भाग लेने का अनुमान


रोम, 10 मई सन् 2013 (सीएनए): रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम के बाहर 12 मई को आयोजित जीवन समर्थक प्रदर्शन में 15,000 से अधिक लोगों के भाग लेने का अनुमान है।
"मार्च फॉर लाईफ" शीर्षक से आयोजित प्रदर्शन में सम्पूर्ण विश्व के जीवन समर्थक आन्दोलनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं जिनमें अनेक ख्रीस्तीय पुरोहित एवं यूरोपीय शाही परिवारों के सदस्य भी शामिल हैं।
प्रदर्शन से पूर्व 11 मई को रोम में "रेजिना अपोस्तोलोरुम" परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में, परमधर्मपीठीय अदालत के प्रधान कार्डिनल रेमण्ड बुर्के के नेतृत्व में, जैव नैतिकी पर एक सम्मेलन तथा प्रार्थना सभा सम्पन्न होगी।
जीवन समर्थक प्रदर्शन की प्रवक्ता विरजिनीया कोदा नुनसियान्ते ने सीएनए समाचार को बताया कि "प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य इटली में गर्भपात को वैध बनानेवाले, सन् 1978 ई. में पारित विधान पर रोक लगाना है जो पचास लाख बच्चों की मौत का कारण बना है।"
उन्होंने कहा, "जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी केवल काथलिकों की ही नहीं है अपितु उन सब की है जो निर्दोष की हत्या को वर्जित करनेवाले, मानव हृदय पर अंकित प्राकृतिक विधान के अस्तित्व को स्वीकार करते हैं।" उन्होंने कहा कि गर्भपात केवल काथलिक नैतिकता का उल्लंघन नहीं करता अपितु हर युग एवं हर स्थल पर मानव प्राणियों के लिये वैधसम्मत प्राकृतिक विधान का अतिक्रमण करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.