2013-05-10 12:29:18

बंगलादेशः विपक्षी नेता को प्राण दण्ड की सज़ा के बाद ढाका में राजनैतिक हिंसा भड़कने की आशंका


बंगलादेश, 10 मई सन् 2013 (वाटिकन रेडियो): बंगलादेश के विपक्षी राजनैतिक दल जमात-ए-इस्लामी पार्टी के नेता मोहम्मद कमरूजमां को गुरुवार को मौत की सजा सुनाई गई। उन्हें 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान युद्ध अपराध का दोषी करार दिया गया है। उन पर जनसंहार और मानवता के खिलाफ अपराध का आरोप है।
इस सन्दर्भ में ढाका के काथलिक महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डी. रोज़ारियो ने वाटिकन रेडियो से बातचीत में कहा कि बंगलादेश की अपराधिक अदालत का फैसला देश में हिंसा को भड़का सकता है। महाधर्माध्यक्ष रोज़ारियो तथा बंगलादेश के अन्य ख्रीस्तीय नेताओं ने इस सिलसिले में एक वकतव्य जारी कर समस्त देशवासियों से शांति बनाये रखने की अपील की है।
प्राण दण्ड की सज़ा के बारे में महाधर्माध्यक्ष रोज़ारियो ने कहा, "काथलिक कलीसिया प्राण दण्ड तथा किसी भी प्रकार जीवन के विनाश का विरोध करती है इसलिये उसका विकल्प अपराधी के लिये प्राण दण्ड के बजाय उम्रक़ैद होता।"
विगत कुछ समय से बंगलादेश की सड़कों पर जारी हिंसा के विषय में महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि वे, इस हिंसा से बहुत दुखी हैं इसलिये की इस प्रकार के हिंसक प्रदर्शन देश का प्रतिनिधित्व नहीं करते।
महाधर्माध्यक्ष रोज़ारियो ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि दीर्घकाल से बंगलादेश के लोग शांति एवं सहअस्तित्वपूर्ण जीवन यापन करते आये हैं इसलिये हाल की हिंसा युद्ध सम्बन्धी अपराधिक अदालत के फैसले तथा आगामी चुनावों से जुड़ी है। उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि देश की राजनैतिक पार्टियाँ अपने स्वार्थ के लिये धर्म का दुरुपयोग कर रही थीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.