2013-05-06 11:45:02

कार्डिनल रवासी मेक्सिको के पाँचदिवसीय दौरे पर


मेक्सिको, सोमवार 6 मई, 2013 (सेदोक, वीआर) संस्कृति के बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जियानफ्राँको रवासी 6 से 10 मई तक मेक्सिको का दौरा करेंगे। पाँच दिवसीय दौरा के अन्तर्गत वे देश के बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों को संस्कृति, विश्वास और वार्ता संबंधी विषयों पर व्याख्यान देंगे।
मालूम हो कि कार्डिनल रवासी को मेक्सिकन धर्माध्यक्षीय परिषद तथा कुछ अन्य ग़ैरकाथलिक संस्थाओं ने आमंत्रित किया है।
विदित हो कि कार्डिनल रवासी को विश्व के प्रसिद्ध धर्मशास्त्रीय विद्वान रूप में जाने जाते हैं। कार्डिनल रवासी संस्कृति के अलावा जिन मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे वेह हैं धर्मनिर्पेक्षता और ज्ञानातीत तत्व, पवित्र कला, पूर्व की लिखित प्रज्ञा और संस्कृति एवं शिक्षा का संबंध।
कार्यक्रम के अनुसार कार्डिनल रवासी मेक्सिको में प्यूबला मोनतेर्री और मेक्सिको सिटी में अपने व्याख्यान देंगे।
मालूम हो की धन्य संत पापा जोन पौल द्वितीयन सन् 1982 ईस्वी में संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की स्थापना की जिसका उद्देश्य हैं मुक्ति और संस्कृति की वार्ता के संदेश का प्रचार करना। सन् 2011 से समिति ने यूरोपीय देशों में ‘अटरिओस ऑफ़ द जेनटाईल्स’ नामक कार्यक्रम चलाया है। इसके तहत ऐसे विश्वासी और ग़ैरविश्वासियों के साथ वार्ता पर विचार होते हैं जो सत्य की खोज में हैं।














All the contents on this site are copyrighted ©.