2013-05-03 12:03:43

वाटिकन सिटीः सन्त पापा फ्राँसिस ने किया बेनेडिक्ट 16 वें का हार्दिक स्वागत


वाटिकन सिटी, 03 मई सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, गुरुवार को, उनके पूर्वाधिकारी सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का वाटिकन में हार्दिक स्वागत किया।
28 फरवरी को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष पद का त्याग करने के बाद बेनेडिक्ट 16 वें कास्टेल गोन्दोल्फो चले गये थे। गुरुवार को उन्होंने वाटिकन में वापसी की जहां वे उनके लिये तैयार किये गये "मातेर एकलेज़िया" आवास में अपने सचिव महाधर्माध्यक्ष गेओर्ग गेन्सवाईन तथा कुछेक मठवासी धर्मबहनों के साथ निवास करेंगे।
वाटिकन प्रेस द्वारा बेनेडिक्ट 16 वें की वापसी पर प्रकाशित विज्ञप्ति में बताया गया, "गुरुवार सन्ध्या रोम समयानुसार साढ़े चार बजे सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें हेलीकॉप्टर द्वारा कास्टेल गोन्दोल्फो से वाटिकन के लिये रवाना हुए थे। वाटिकन के हेलीपेड पर वाटिकन राज्य के प्रशासक कार्डिनल बेरत्तेल्लो, वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने तथा कार्डिनल मण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ने अन्य धर्माधिकारियों के साथ उनका स्वागत किया।" विज्ञप्ति में कहा गया कि "सन्त पापा फ्राँसिस ने "मातेर एकलेज़िया" आवास के प्रवेश द्वार पर सौहार्द्रपूर्ण मैत्रीभाव से बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत किया। कुछ देर बातचीत के उपरान्त दोनों ने "मातेर एक्लेज़िया" आवास के आराधनालय में प्रार्थनाएँ अर्पित की।"
13 मार्च को अपनी परमाध्यक्षीय नियुक्ति के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने 23 मार्च को कास्टेल गोन्दोल्फो जाकर सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रदर्शन किया था।
वाटिकन की विज्ञप्ति में स्मरण दिलाया गया कि 11 फरवरी को अपने पदत्याग की घोषणा के अवसर पर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने स्वयं कहा था कि वे अपना शेष जीवन कलीसिया के कल्याण के लिये मनन चिन्तन, अध्ययन एवं प्रार्थना में व्यतीत करना चाहते थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.