2013-05-02 15:11:54

सीबीसीआई ने श्रमिक सुरक्षा पर बल दिया


नई दिल्ली, वृहस्पतिवार 2 मई, 2013 (उकान) : भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने पहली मई को मजदूर दिवस के अवसर पर, कलीसिया की संस्थाओं एवं धर्मप्राँतो में असंगठित श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा परियोजना को बढ़ावा देने एवं उचित मजदूरी को सुनिश्चित करने की अपील की, विशेष कर विस्थापित और महिलाओं की।
सम्मेलन ने कलीसिया की सामाजिक शिक्षा के सार संग्रह को उद्धृत कर कहा "सामाजिक निकायों की एकात्मकता के लिये श्रम संगठनों का प्रभाव सकारात्मक क्योंकि ये "सामाजिक जीवन का अनिवार्य तत्व हैं।"
सीबीसीआई के श्रम आयोग के अध्यक्ष फादर जैशन वदाश्री ने मई दिवस के अवसर पर न्यायिक सुरक्षा के लिये असंगठित मज़दूरों को संगठित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा, "प्रत्येक धर्मप्राँत में एक प्रेरितिक डेस्क स्थापित किया जाये जिसके द्वारा अन्य राज्यों के प्रवासी श्रमिकों की आध्यात्मिक और सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। देश के ग़रीब मज़दूरों के मुद्दों पर सार्थक हस्तक्षेप के लिये हमें "राष्ट्रीय गतिविधियों पर ध्यान देने और प्रत्येक काथलिक धर्मप्राँतों में प्रदेशीय संरचनाओं पर बल देने की आवश्यकता है।"
मज़दूर दिवस के संदेश में धर्माध्यक्षों ने सब कर्मचारियों के लिये उचित मजदूरी की अपील की तथा काथलिक संस्थाओं में भी उचित मज़दूरी सुनिश्चित करने के लिये प्रयास करने का आग्रह किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.