2013-05-02 13:08:39

वामपंथी श्रमिक संगठनों ने कार्डिनल तागले को सराहा


मनीला, फिलीपीन्स, वृहस्पतिवार 2 मई, 2013 (वीआर, अंग्रेज़ी) फिलीपीन्स की वामपंथी श्रमिक संगठन ‘किलुसांग मायो उनो (केएमयू) ने मनीला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो तागले के 1 मई, श्रमिक दिवस को दिये संदेश की सराहना की है।
कार्डिनल तागले मनीला के निकट कियापो में श्रमिकों के लिये मिस्सा पूजा अर्पित किया और कहा श्रमिकों के प्रति अपनी सहानुभूति दिखलायी और उनकी माँगों का समर्थन किया।
इस अवसर पर बोलते हुए समाज सेवा के लिये बनी धर्माध्यक्षीय समिति के महासचिव धर्माध्य ब्रोडरिक पाबिल्लो ने सरकार से अपील की है कि वह न्यूनतम मजदूरी बढ़ाये ताकि आम आदमी यह महसूस करे कि देश की अर्थ व्यवस्था सरकारी दावों के अनुसार मजबूत हुई है।
मिस्सा पूजा के बाद संवाददाताओं से बातें करते हुए कार्डिनल तागले ने कहा कि सरकार को इस बात को ध्यान देना ही होगा कि वे सिर्फ़ कुछ लोगों की भलाई चाहते हैं या पूरे देश की।
मनीला के महाधर्माध्यक्ष तागले ने काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा के आधार पर श्रम और श्रमिकों के महत्व पर प्रकाश डाला औऱ कहा कि कलीसिया श्रमिकों के प्रति सहानुभूति रखती है। श्रमिक उत्पादन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सेदार हैं इसलिये उनका शोषण नहीं किया जाना चाहिये।
धर्माध्यक्ष पाबिल्लो ने बतलाया कि मेट्रो मनीला की निम्नतम मजदूरी शहर के दैनिक खर्च 24 डॉलर से आधे से भी कम 11 डॉलर है।








All the contents on this site are copyrighted ©.