2013-05-01 11:59:24

वाटिकन सिटीः ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट दो मई को लौटेंगे वाटिकन


वाटिकन सिटी, 01 मई सन् 2013 (सीएनएस): ससम्मान सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें 02 मई को वाटिकन वापस लौटेंगे।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 02 मई को कास्टेल गोन्दोल्फो से वाटिकन लौटेंगे जहाँ वे, उनके लिये तैयार नये मठ में निवास करेंगे। उन्होंने बताया कि बेनेडिक्ट 16वें 02 मई की सन्ध्या हेलीकॉप्टर से वाटिकन लौटेंगे जहाँ वाटिकन के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल उनका स्वागत करेगा।
28 फरवरी को विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्षीय पद का त्याग करने के उपरान्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें कास्टेल गोन्दोल्फो चले गये थे। वाटिकन में वापसी पर वे मातेर एक्लेज़िये मठ में अपने सचिव महाधर्माध्यक्ष गेओर्ग गेन्सवाईन तथा चार समर्पित धर्मबहनों के साथ रहेंगे। महाधर्माध्यक्ष गेन्सवाईन बेनेडिक्ट 16 वें के सचिव होने के साथ साथ सन्त पापा फ्राँसिस की सेवा में वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय प्रेरितिक आवास के भी अध्यक्ष हैं।
धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने सन् 1994 में मनन-चिन्तन एवं प्रार्थना को समर्पित धर्मबहनों के लिये मातेर एक्लेज़िये मठ की स्थापना की थी। इन धर्मबहनों का मिशन काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष यानि सन्त पापा तथा सम्पूर्ण कलीसिया के लिये प्रार्थना करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.