2013-05-01 11:58:10

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने इसराएल का निमंत्रण किया स्वीकार, शांति वार्ताओं का किया आह्वान


वाटिकन सिटी, 01 मई सन् 2013 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने इसराएलियों एवं फिलिस्तीनियों से आग्रह किया है कि वे शांति वार्ताओं को पुनः आरम्भ करें।
मंगलवार को वाटिकन में इसराएल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने सन्त पापा से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति पेरेस ने सन्त पापा को इसराएल की यात्रा का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकारों को बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने इस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सन्त पापा की इस वर्ष की कार्यक्रम सूची में इसराएल की यात्रा शामिल नहीं है।
मंगलवार को, वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में इसराएल के राष्ट्रपति शिमोन पेरेस ने लगभग 30 मिनटों तक सन्त पापा फ्राँसिस के साथ बातचीत की। बातचीत के बाद वाटिकन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में, दोनों नेताओं के बीच, मुलाकात सम्पन्न हुई जिसके दौरान इसराएली-फिलीस्तीनी शांति और कई महत्वपूर्ण अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।
विज्ञप्ति में कहा गया, "मैत्रीपूर्ण बातचीत के दौरान मध्यपूर्व की राजनैतिक एवं सामाजिक स्थिति पर विचार किया गया। इसराएलियों एवं फिलीस्तीनियों के बीच वार्ताओं को पुनः आरम्भ करने पर बल दिया गया ताकि अन्तरराष्ट्रीय समुदाय का समर्थन पाकर दोनों पक्षों के लोगों के लिये सम्मानजनक एवं न्यायसंगत समझौता किया जा सके तथा उस क्षेत्र में शांति स्थापना को सम्भव बनाया जा सके। जैरूसालेम शहर के महत्वपूर्ण प्रश्न पर भी ग़ौर किया गया। सिरिया की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त की गई तथा आशा व्यक्त की गई कि राजनैतिक समाधान पाने के लिये पुनर्मिलन एवं वार्ताओं की सम्भावना को अनदेखा नहीं किया जायेगा। इसके अतिरिक्त परमधर्मपीठ एवं इसराएल के बीच विद्यमान प्रश्नों पर विशद विचार विमर्श किया गया।"
वाटिकन तथा इसराएल ने सन् 1993 में आपसी कूटनैतिक सम्बन्धों की स्थापना की थी। सन्त पापा पौल षष्टम, धन्य सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय तथा सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने भी इसराएल तथा फिलीस्तीनी भूक्षेत्रों की प्रेरितिक यात्राएँ की हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.