2013-05-01 12:01:10

वाटिकन सिटीः वाटिकन अधिकारी ने बैंक पर अफ़वाहों का किया खण्डन


वाटिकन सिटी, 01 मई सन् 2013 (सीएनएस): वाटिकन राज्य में आम मामलों के उपसचिव महाधर्माध्यक्ष आन्जेलो बेचू ने वाटिकन बैंक सम्बन्धी अफ़वाहों का खण्डन किया है।
विगत दिनों इताली मीडिया में अटकलें लगाई गई थी कि सन्त पापा फ्राँसिस वाटिकन के विभागों की पुनर्व्यवस्था कर वाटिकन बैंक को बन्द करनेवाले हैं।
महाधर्माध्यक्ष बेचू ने कहा, "यह अत्यधिक विचित्र बात है कि सन्त पापा ने अब तक चुने गये परामर्शकों से मुलाकात भी नहीं की है और अभी से इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं।"
मंगलवार 30 अप्रैल को वाटिकन के समाचार पत्र लोस्सरवातोरे रोमानो के मुखपृष्ठ पर महाधर्माध्यक्ष आन्जेलो बेचू के साथ हुई भेंटवार्ता प्रकाशित की गई।
वाटिकन बैंक को बन्द किये जाने की ख़बर के बारे में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस उन वाक्यों को पढ़कर हैरान हैं जिन्हें उनके नाम पर प्रकाशित किया गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया में सन्त पापा के नाम पर ऐसे वाक्य प्रकाशित किये गये जिनका उच्चार उन्होंने कभी नहीं किया तथा जो उनके विचारों को ग़लत ढंग से प्रस्तुत करते हैं।
24 अप्रैल को वाटिकन बैंक के कर्मचारियों ने सन्त मर्था प्रार्थनालय में सन्त पापा द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग में भाग लिया था। इस अवसर पर सन्त पापा ने कहा था, "कलीसिया का इतिहास मानव जाति के प्रति ईश्वर के प्रेम का तथा ईश्वर के प्रति मानव प्रेम का इतिहास है।" उन्होंने कहा, "दफ्तरशाहियों, संरचनाओं एवं कार्यालयों जैसे वाटिकन बैंक आदि को प्रेम की इस कहानी के बीच रोड़े उत्पन्न नहीं करना चाहिये।"
महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि सन्त पापा सामान्य तौर पर बात कर रहे थे। वाटिकन बैंक का नाम उन्होंने सिर्फ इसलिये लिया कि ख्रीस्तयाग में बैंक के कर्मचारी मौजूद थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.