2013-05-01 13:37:20

बुधवार 10 अप्रैल 2013


श्रोताओं के पत्र



पत्र- बिहार स्थित भागलपुर से प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार।
एक नदी चट्टान को काट देती है, इसलिए नहीं कि वह बलवान है पर इसलिए कि यह अनवरत बहती है। अपनी आशा कभी मत खोना, हरदम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना।

जय मसीह, जब तक इंसान के अंदर का स्वार्थ नहीं जाता, तब तक वह खुशियों का हकदार नहीं बन सकता, जब तक हमारे दिलों दिमाग में बुराईयाँ भरी हैं तब तक आत्मा और परमात्मा का आपस में मेल नहीं हो सकता। ईश्वर आपको आशीष दे।

बचपन के सुनहरे दिन, मुझको याद हैं आते,
जात धर्म का ना था बंधन, मिलकर सब खाते,
जात धर्म के नाम पर मत बांधो इंसान को,
मानवता बनी रहे, जो हो तुम इंसान हो।


पत्र - पियेर मोरिशस से विद्यानंद रामदयाल।
आदरणीय पिता जी आप सबों को प्रणाम, प्रभु येसु के पुण्य स्मृति दिवस पर आप सबों के विचार को सुना। मेरी ओर से आप सभी को पुण्य शुक्रवार की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आदरणीय पिता जी प्रभु येसु के नाम में आप सबों को नमस्कार। आज के नयी दिशाएँ कार्यक्रम में ब्रदर विजय कँडुलना से बात चीत काफी पसंद आयी तथा सत्य प्रकाशन केन्द्र द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘कर्म का मर्म’, की जितनी तारीफ़ की जाये कम है। उन सभी भाई और बहिन को मेरा प्यार भरा सन्देश पहुंचा लीजिये।

पत्र - नुआगाँव पतालिर मोड़ नुआगाँव बांग्लादेश से फ्रेंडस रेडियो क्लब के अध्यक्ष दीवान राफिगुल इस्लाम साहब (राना)।
प्रिय साहब,
जब मैं अपने घर जा रहा था, मेरे बांयें गर्दन की हड्डी में चार्जर दुर्घटना के कारण चोट आ गयी है। कृपा मेरे सुस्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीजिए।

पत्र- बिहार स्थित भागलपुर से प्रियदर्शिनी रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. हेमंत कुमार।
जय मसीह, मैं वाटिकन रेडियो का हिन्दी, उर्दू, तमिल, मलयालम और अंग्रेज सेवा का नियमित और पुराना श्रोता हूँ। आपके द्वारा प्रकाशित सभी कार्यक्रम और उनकी गुणवत्ता बहुत अच्छे हैं। ई- समाचार हमें नियमित रुप से मिल रहा है। बहुत धन्यवाद एवं ईश्वर आप सबों को आशीष प्रदान करे।









All the contents on this site are copyrighted ©.