2013-04-30 11:46:46

वाशिंगटनः कार्डिनल डोलन ने अपहृत सिरियाई धर्माध्यक्षों की रिहाई का किया आह्वान


वाशिंगटन, 30 अप्रैल सन् 2013 (सीएनए): न्यूयॉर्क के कार्डिनल तथा अमरीकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल तिमोथी डोलन ने सिरिया में अपहृत धर्माध्यक्षों की रिहाई का आह्वान किया है।
22 अप्रैल को सिरिया के आल्लेप्पो नगर में सिरियाई ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्माध्यक्ष योहान्ना इब्राहीम तथा ग्रीक ऑरथोडोक्स कलीसिया के धर्माध्यक्ष पौल आल-याज़िकी का अपहरण कर लिया गया था। अभी तक इन धर्माध्यक्षों का कोई अता-पता नहीं चला है।
कार्डिनल डोलन ने 26 अप्रैल को धर्माध्यक्षों की रिहाई हेतु एक वकतव्य जारी करते हुए कहा, "दो शांतिप्रिय व्यक्तियों का अपहरण उस भयानक हिंसा का संकेत देता है जो सिरियाई समाज का विनाश कर रही है।"
उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्षों के अपहरण एवं उनके चालक की हत्या से सभी शुभचिन्तक व्यक्ति व्यथित हैं।
यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि धर्माध्यक्षों का अपहरण किसने किया। सिरियाई सरकार तथा सिरिया के विद्रोही दल एक दूसरे पर दोषारोपण करते रहे हैं।
कार्डिनल डोलन ने कहा कि दोनों धर्माध्यक्षों के लिये वे प्रार्थना करते हैं कि शीघ्रातिशीघ्र वे अपने समुदायों को लौट सकें। उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया परमधर्मपीठ की कूटनैतिक सेवाओं तथा अपने कल्याणकारी कार्यक्रमों द्वारा सिरिया के ज़रूरतमन्दों की सहायता को वचनबद्ध है।








All the contents on this site are copyrighted ©.