2013-04-29 15:05:10

पापा फ्राँसिस की जीवनी का एशियन संस्करण


बंगलोर, सोमवार 29 अप्रैल, 2013(कैथन्यूज़) काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति (सीबीसीआई) के अध्यक्ष और मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रेसियस ने 25 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस की आत्मकथा के प्रथम एशियन संस्करण का विमोचन किया।

विदित हो बंगलोर में अवस्थित एशियन ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एटीसी) ने संत पापा की जीवनी ‘फ्राँसिस, एक नयी दुनिया के पोप’ का प्रकाशन किया है।

मालूम हो कि महाधर्माध्यक्ष ऑस्वाल्ड ग्रेसियस ने किताब का विमोचन उस अवसर किया जब बंगलोर में रेडेम्पटोरिस्ट सेमिनरी में स्थित होली घोस्ट चर्च की डायमन्ड जुबिली मनायी गयी।

जुबिली के अवसर पर राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो, कार्डिनल जोर्ज अलेन्चेरी, कार्डिनल क्लेमीस और बंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड मोरास भी उपस्थित थे।

कम मूल्य में उपलब्ध संत पापा फ्राँसिस की जीवनी का अनुवाद अंग्रेज़ी में किया गया है जिसमें संत पापा के जीवन के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

यह पुस्तक इस बात को भी बतलाती है कि क्यों आम धारणा और राजनयिक आकलन के विपरीत उनका चयन संत पापा रूप में हुआ। इसीलिये, ताकि कलीसिया का नवीनीकरण संभव हो सके।

इस किताब में उन परिस्थितियों का भी ज़िक्र है जिसमें संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें के पदत्याग दिये और नये पोप के चुनाव की प्रक्रिया आगे बढ़ी।

‘वाटिकन इनसाइडर’ के अन्द्रेया तोरनियेल्ली न इस किताब को लिखा है और उनका दावा है कि उन्हें वाटिकन के तथ्यों के बारे में उन्हें सही और पूर्ण जानकारी है। वे उस ‘वाटिकानिस्ती’ दल के सदस्य हैं जो संत पापा के साथ यात्रायें करते हैं।







All the contents on this site are copyrighted ©.