2013-04-27 16:09:49

जीवन यात्रा स्वर्ग जाने की तैयारी, संत पापा


वाटिकन सिटी, शनिवार 27 अप्रैल 2013( सीएनए) : संत पापा फ्राँसिस ने 26 अप्रैल शुक्रवार को वाटिकन स्थित अपने प्रेरितिक आवास कासा सान्ता मार्था में पवित्र मिस्सा के दौरान उपदेश में कहा, "सम्पूर्ण जीवन यात्रा स्वर्ग जाने की एक तैयारी है।"

संत पापा फ्राँसिस ने येसु के कथन "स्थान तैयार करने " का अर्थ समझाते हुए कहा, यह एक तैयारी का समय है जब हम अपने आपको इस योग्य बनाते हैं कि अनंत आनंद के अवसर को प्राप्त करें, देखें, अनुभव करें और उसकी सुन्दरता को समझ सकें जो कि हमारा लक्ष्य है और जिसकी ओर हम आगे बढ़ रहे हैं।"

संत पापा ने येसु के इन शब्दों को "यथार्थ रुप से सुंदर" बतलाते हुए कहा "जीवन एक यात्रा है जिसमें तैयारी के तौर पर हमें अपने मन, दिल और परख शक्ति का विकास करना है। इसका अर्थ है हम येसु को अपने दिल को तैयार करने के लिए अनुमति दे, हमारी आंखों को सर्वोत्तम सौंदर्य के लिए खुला रखें।

संत पापा ने कहा कभी-कभी "प्रभु हमें शीघ्रता से तैयार करते हैं, जैसे उन्होंने भले डाकू के साथ किया।"
भले डाकू को तैयार करने के लिए केवल कुछ ही पल थे और उसने उसे स्वर्ग जाने के लिए तैयार कर दिया।

मालूम हो कि संत पापा इन दिनों वाटिकन के ‘कासा सान्ता मार्था’ में दैनिक मिस्सा पूजा अर्पित कर रहे हैं और उसमें वाटिकन के विभिन्न कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.