2013-04-25 16:27:47

मुस्लमानों और ईसाईयों के रिश्ते का एक निर्णायक मोड़ है समझौता


बेथ़फगे, वृहस्पतिवार 25 अप्रैल 2013 ( एशिया न्यूज़) : येरुसालेम के मुसलिम, ईसाई और स्थानीय नेताओं ने 22 अप्रैल सोमवार को आपसी विवादों और संघर्ष को खत्म करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया।
येरुसालेम के सहायक धर्माध्यक्ष विलियम शोमाली ने एशिया न्यज़ के पत्रकारों से बातें करते हुए कहा "यह मुस्लमानों और ईसाईयों के रिश्ते का एक निर्णायक मोड़ है न केवल पवित्र भूमि क्षेत्र किन्तु पूरे मध्यपूर्व के लिए।"
उसने समझौता को स्पष्ट करते हुए कहा "यह एक ऐसा समझौता है जो विभिन्न क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय नेताओं की सहमति से बना है और यह मिश्र में भी बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकता है जहाँ परिवारों के बीच के विवाद अंतर विश्वास के राष्ट्रीय मुदा बन जाते हैं।
मालूम हो कि इसप्रकार के क्षेत्रीय पहल का पहला उदाहरण बेथ़फगे (पूर्वी येरुसालेम) में येरुसालेम के ग्रैंड मुफ्ती, लातीनी पैट्रियार्क के प्रतिनिधि, पवित्र भूमि के अभिरक्षक, पूर्वी येरुसालेम के अरब प्रशासन तथा राजनैतिक एवं नैतिक दृष्टि के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनके अलावा माउंट ऑफ ऑलीव क्लब में 100 से ज्यादा लोगों ने इस सभा में भाग लिया।









All the contents on this site are copyrighted ©.