2013-04-23 12:28:55

वाटिकन सिटीः महिलाओं को ज़िम्मेदार पदों पर नियुक्त करने का सन्त पापा से आग्रह


वाटिकन सिटी, 23 अप्रैल सन् 2013 (ऊका समाचार): परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय के लिये नियुक्त विश्व के आठ कार्डिनल सलाहकारों ने सन्त पापा फ्राँसिस से आग्रह किया है कि परमधर्मपीठीय परिषदों एवं समितियों में वे और अधिक महिलाओं की नियुक्तियों को अनुमोदन दें।
होनड्यूरास के काथलिक धर्माधिपति कार्डिनल ऑस्कर आन्द्रेज़ रोडरिग्ज़ माराडिगा भी उक्त सलाहकार समिति के सदस्य हैं। उन्होंने "द सन्डे टाईम्ज़" को बताया कि परमधर्मपीठीय कार्यालयों में और अधिक महिलाओं की नियुक्ति हेतु उन्होंने सन्त पापा से आग्रह किया है ताकि विश्व की सम्पूर्ण कलीसिया को प्रतिनिधित्व मिल सके। उन्होंने कहा कि महिलाएँ समर्थ हैं तथा पुरुषों के समान ही ज़िम्मेदार पदों की हकदार हैं।
कार्डिनल माराडिगा की टिप्पणी को परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के निर्देशक एवं वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने भी समर्थन दिया है। रविवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा, "यह एक स्वाभाविक कदम है – जहाँ महिलाएं सक्षम हैं वहाँ उन्हें महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिये नियुक्त करने हेतु प्रयास जारी हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.