2013-04-23 12:21:37

वाटिकन सिटीः सन्त जॉर्ज के पर्व पर सन्त पापा फ्रांसिस का अभिवादन


वाटिकन सिटी, 23 अप्रैल सन् 2013 (सेदोक): सन्त जॉर्ज के पर्व के उपलक्ष्य में वाटिकन में कार्डिनलमण्डल के सदस्यों ने सन्त पापा फ्राँसिस के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने सन्त पापा के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की तथा उनकी परमाध्यक्षीय प्रेरिताई के लिये प्रभु ईश्वर से विशेष प्रार्थना की।
सन्त पापा फ्राँसिस का नाम जॉर्ज बेरगोलियो है इसलिये 23 अप्रैल को सन्त जॉर्ज के पर्व के दिन उनका भी नाम दिवस है। 13 मार्च को काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष नियुक्त किये गये सन्त पापा फाँसिस के नाम दिवस के उपलक्ष्य में ही वाटिकन में इस वर्ष से सन्त जॉर्ज के पर्व दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है।
ख्रीस्तयाग के अवसर पर कार्डिनलों की ओर से सन्त पापा का अभिवादन करते हुए कार्डिनलमण्डल के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जेलो सोदानो ने सन्त पापा के प्रति हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की तथा प्रभु ईश्वर से प्रार्थना की कि उनकी परमाध्यक्षीय प्रेरिताई को पवित्रआत्मा द्वारा हर युग के शहीदों को मिला ख्रीस्तीय सम्बल प्राप्त हो।
कार्डिनल महोदय ने स्मरण दिलाया कि पूर्व तथा पश्चिम दोनों गोलार्द्ध की कलीसियाएं सन्त जॉर्ज का पर्व मनाती हैं। उन्होंने कहा, "सन्त जॉर्ज रोमी सेना के वे सैनिक थे जिन्होंने सम्राट की प्रतिष्ठित सेवा का परित्याग कर ख्रीस्त की सेना में प्रवेश किया था तथा ख्रीस्त का साक्ष्य देते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।"
कार्डिनल सोदानो ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मिलकर सभी कार्डिनल भ्रातृत्व भाव में विश्व के उन सब लोगों के लिये शक्ति और साहस के वरदान की याचना करते हैं जो ख्रीस्त में अपने विश्वास के कारण उत्पीड़ित किये जा रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.