सिंगापुर, सोमवार 22 अप्रैल, 2013 (कैथन्यूज़) दक्षिण-पूर्वी एशिया के 24 धर्मसमाजियों
ने मानव तस्करी को अन्त करने के लिये अपने अभियान तेज करने की घोषणा की है। विदित
हो कि पूर दक्षिण पूर्व एशिया से सिंगापुर में एकत्र 33 प्रतिनिधियों ने कहा कि वे मानव
तस्करी को एशियाई देशों से दूर करने के लिये वे अन्तरराष्ट्रीय प्रयास करेंगे। 15वें
‘साउथएशिया मेजर सुपीरियर काँग्रेस’(एसईएएमएस) के अधिवेशन में 9 देशों के प्रतिनिधियों
ने हिस्सा लिये। काँग्रेस के निर्णय के बारे में चर्चा करते हुए बतलाया सभा के प्रवक्ता
ने ‘कैथन्यूज़’ को बतलाया कि सभा का प्रत्येक प्रतिनधि इस बात के प्रति आश्वस्त था कि
अब मानव तस्करी जैसे सामाजिक बुराई पर काबू पाने के लिये अन्तर धर्मसामाजिक, अंतरक्षेत्रीय
और अंतरराष्ट्रीय प्रयास हो। मलेशिया सिंगापुर के क्षेत्रीय सुपीरियर जेस्विट फादर
कोलिन तान ने कहा कि मानव तस्करी की बुराई हाल के दिनों में सबसे तीव्र गति से बढ़ी है
और समाज पर इसका कुप्रभाव पडा है। उन्होंने बतलाया कि इस बुराई ने विश्व के 27 मिलियन
स्त्री-पुरुष और बच्चों को अपने चपेट में कर लिया है। विश्व में बलात् श्रम कराने
वालों की के बारे जानकारी देते हुए अन्तराष्ट्रीय श्रम संगठन ने कहा कुल मिलाकर 20.9
मिलियन लोग इसके शिकार है और एशिया पैसिफक क्षेत्र में यह संख्या सर्वाधिक 11.9 मिलियन
है।