2013-04-19 11:55:22

वाटिकन सिटीः टेक्साज़ फैक्टरी विस्फोट के बाद सन्त पापा ने की प्रार्थना की अपील


वाटिकन सिटी, 19 अप्रैल सन् 2013 (सीएनएस): अमरीका के टेक्साज़ में बुधवार को एक फैक्टरी में हुए विस्फोट के बाद सन्त पापा फाँसिस ने प्रार्थना की अपील की।
अपने ट्वीटर अकाऊन्ट @Pontifex से एक लघु सन्देश प्रेषित कर सन्त पापा ने ट्वीटर पर उनका अनुसरण करनेवाले लगभग 23 लाख लोगों से कहा कि वे टेक्साज़ के विस्फोट का शिकार बने लोगों एवं उनके परिवारों के लिये उनके साथ मिलकर प्रार्थना करें।
17 अप्रैल को डालास शहर से लगभग 75 किलो मीटर की दूरी पर स्थित एक फैक्टरी में भारी विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम पाँच व्यक्तिओं की मृत्यु हो गई तथा लगभग 160 घायल हो गये। अधिकारियों के अनुसार मृतकों एवं घायलों की संख्या बढ़ने की सम्भावना है।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार विस्फोट में दर्ज़नों मकान या तो ध्वस्त हो गये या फिर क्षतिग्रस्त हो गये। लगभग 2,800 लोगों को सुरक्षा हेतु अपने घरों का परित्याग करने का आदेश दिया गया।








All the contents on this site are copyrighted ©.