2013-04-18 15:47:31

नई दिल्ली : भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा बॉस्टन बम विस्फोट की निंदा तथा सहानुभूति


नई दिल्ली, वृहस्पतिवार 18 अप्रैल 2013 (पीटीआई) : भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिका के बॉस्टन शहर में मंगलवार को हुए बम विस्फोट की निंदा करते हुए आतंकवाद की बुराई से निपटने के लिए सभी देशों को एक जुट होने की अपील की तथा धमाके के शिकार लोगों के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पत्रकारों से बात करते हुए कहा "आतंकवाद किसी भी सीमा का कद्र नहीं करती है। अतः पूरी दुनिया एक जूट होकर इस बुराई से निपटने का प्रयास करे।"
उधर भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी बॉस्टन बम धमाकों की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मंगलवार को अमरीका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा के नाम एक पत्र प्रेषित कर इसे "मूर्खतापूर्ण और कायराना कृत्य" कहा और अमरीकी जनता की एकजुटता की सराहना की।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पत्र में कहा यह एक "दुखद यादगार" है," कि आतंकवाद की इस बुराई ने अमरीका और भारत के शहरों को अपना शिकार बनाकर लगातार दहशत फैला रखी है। भारत की जनता मेरे साथ मिलकर उस आक्रमण की कड़ी निंदा करती है।"
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि अपराधियों पर कड़ी कानूनी करवाई की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.