2013-04-17 11:46:45

श्रीनगरः बलात धर्मान्तरण के झूठे आरोप में दो ख्रीस्तीय गिरफ्तार


श्रीनगर, 17 अप्रैल सन् 2013 (एशियान्यूज़): भारत प्रशासित काशमीर की राजधानी श्रीनगर में बलात धर्मान्तरण के आरोप में दो ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस गिरफ्तारी के बाद ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इन्डियन क्रिस्टियन्स जीसीआईसी के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने शिकायत की कि जम्मू काशमीर में ख्रीस्तीय विरोधी भावना भयप्रद ढंग से बढ़ रही है।
10 अप्रैल को एक मुसलमान उग्रवादी दल ने ब्रितानी मूल के दो पुरुषों, पाँच महिलाओं एवं दो बच्चों पर आक्रमण कर दिया था। उनका आरोप था कि ये लोग बलात धर्मान्तरण में लगे हुए थे। ब्रितानी मूल के ये लोग विगत चार वर्षों से श्रीनगर ज़िले के शिवपुरा में निवास कर रहे थे तथा इनमें से एक यानि जेम्स थॉमस बाईबिल पाठ कराया करते थे।
उग्रवादी मुसलमानों ने इन लोगों पर हमला किया तथा उनके आवासों को ध्वस्त कर आगे के हवाले करना चाहा किन्तु पुलिस के हस्तक्षेप ने उन्हें रोक दिया। तथापि, जेम्स थॉमस तथा उनकी पत्नी एलोरा मिल को पुलिस ने धर्मान्तरण के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एक मुसलमान ईमाम की शिकायत पर पुलिस ने ब्रितानियों के आवास को जब्त कर लिया है तथा वहाँ निवास करनेवाले विदेशियों को बाहर निकाल दिया है।
श्री साजन के. जॉर्ज ने कहा कि ईमाम का निन्दात्मक आरोप तथा पुलिस द्वारा इन दो ख्रीस्तीयों की गिरफ्तारी धार्मिक स्वतंत्रता पर कुठाराघात है जिसकी गारंटी भारतीय संविधान में दी गई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.